एटीएस कार्यालय के लिए यमुना एक्सप्रेस-वे विकास प्राधिकरण ने जमीन आवंटित की
By भाषा | Updated: February 4, 2021 17:40 IST2021-02-04T17:40:49+5:302021-02-04T17:40:49+5:30

एटीएस कार्यालय के लिए यमुना एक्सप्रेस-वे विकास प्राधिकरण ने जमीन आवंटित की
नोएडा, चार फरवरी यमुना एक्सप्रेस-वे विकास प्राधिकरण ने सेक्टर-32 में आतंकवादी निरोधक दस्ते के कार्यालय के लिए तीन एकड़ जमीन आवंटित की।
यमुना एक्सप्रेस-वे विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुण वीर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश आतंकवादी निरोधक दस्ते के आईजी डॉ. जी के गोस्वामी ने यमुना विकास प्राधिकरण क्षेत्र में एटीएस का कार्यालय बनाने के लिए जमीन आवंटित करने के संबंध एक पत्र भेजा था।
उन्होंने बताया कि उक्त पत्र पर विचार करने के बाद यमुना विकास प्राधिकरण ने सेक्टर-32 में एटीएस के कार्यालय के लिए तीन एकड़ जमीन आवंटित की है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।