जिस भाषा में फिल्म के संवाद हैं उसी भाषा में शीर्षक आदि लिखें : सीबीएफसी

By भाषा | Updated: February 11, 2021 17:24 IST2021-02-11T17:24:23+5:302021-02-11T17:24:23+5:30

Write the title etc. in the language in which the film's dialogues are: CBFC | जिस भाषा में फिल्म के संवाद हैं उसी भाषा में शीर्षक आदि लिखें : सीबीएफसी

जिस भाषा में फिल्म के संवाद हैं उसी भाषा में शीर्षक आदि लिखें : सीबीएफसी

मुंबई, 11 फरवरी केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने फिल्म निर्माताओं को कहा कि जिस भाषा में फिल्म का प्रमाणन हासिल करने के लिए आवेदन किया गया है, उसी भाषा में शीर्षक, कलाकारों के नाम एवं आभार आदि लिखें।

सीबीएफसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविंद्र भाकर द्वारा आठ फरवरी को जारी विज्ञप्ति में कहा गया, ‘ आप के संज्ञान में लाया जाता है कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने चलचित्र (प्रमाणन) नियमावली-1983 के नियम-22 में संशोधन के लिए अधिसूचना जारी की है जिसके तहत फिल्म का शीर्षक, कलाकारों के नाम और आभार उस भाषा में लिखे होने चाहिए जिस भाषा में फिल्म के संवाद हैं और अगर आवेदक की इच्छा हो तो वह संवाद वाली भाषा के अलावा इन्हें अन्य भाषा में प्रदर्शित कर सकता है।’’

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत सीबीएफसी फिल्म प्रमाणन के लिए कानूनी निकाय है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Write the title etc. in the language in which the film's dialogues are: CBFC

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे