लाइव न्यूज़ :

'पिछली बार गलती हुई, राजनीतिक पार्टियों का स्वागत', बृजभूषण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठे पहलवान आर-पार के मूड में

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: April 24, 2023 15:29 IST

कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों ने जनवरी में भी प्रदर्शन किया था। तब पहलवानों ने साफ कर दिया था कि उनका प्रदर्शन राजनीतिक नहीं है और किसी भी दल के नेता को धरना स्थल आने से मना किया था। अब दोबारा धरने पर बैठे पहलवानों ने कहा है कि पिछली बार देश को गलत मैसेज गया। कोई भी राजनीतिक पार्टी अगर सपोर्ट में आएगी तो उनका स्वागत है।

Open in App
ठळक मुद्देWFI के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन जारीकोई भी राजनीतिक पार्टी अगर सपोर्ट में आएगी तो उनका स्वागत है- साक्षी मालिकजो कमेटी बनी उसे बृजभूषण के लोग ही चला रहे हैं- विनेश फोगाट

नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवान अब आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं। विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक सहित कई खिलाड़ी रविवार (23 अप्रैल) को धरने पर बैठे और उनका प्रदर्शन अब भी जारी है। पहलवानों ने कहा है कि अबकी बार वो तब तक नहीं हटेंगें जब तक न्याय नहीं मिल जाता। दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों ने कहा कि इस बार कोई भी राजनीतिक पार्टी अगर सपोर्ट में आएगी तो उनका स्वागत है।

खेल मंत्रालय से जुड़े सवाल पर विनेश और साक्षी ने कहा कि उन्हें किसी का फोन नहीं आया है। साक्षी मालिक ने कहा,  "पिछली बार हम बातों में आ गए और धरने से उठ गए थे। इस बार लिखित तौर पर जब तक कुछ नहीं होता तबतक हम अपनी आवाज उठाते रहेंगे। पिछली बार हम उठ गए तो देश को गलत मैसेज गया। कोई भी राजनीतिक पार्टी अगर सपोर्ट में आएगी तो उनका स्वागत है। पहलवान डरे हुए है, इसलिए सामने नहीं आ पा रहे। रात को खाना अंदर नहीं आने दिया जा रहा था। जब तक इंसाफ नहीं मिलता ये लड़ाई जारी रहेगी।"

धरने पर बैठी विनेश फोगाट ने कहा, "रात भर हम यहां रहे किसी का कॉल नहीं आया। हमसे किसी ने बात करने की कोशिश नहीं की। अभी ये प्रदर्शन जारी रहेगा।  बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ अबतक कोई एक्शन नहीं लिया गया है। इस बाबत जो कमेटी बनी वो बृजभूषण के लोग ही चला रहे हैं। पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की है। बृजभूषण सिंह का कार्यकाल जरूर खत्म होने वाला है लेकिन उन्होंने शोषण किया है और उन्हें इसकी सजा मिलनी चाहिए।" 

धरने पर बजरंग पूनिया ने कहा, " बृजभूषण शरण सिंह ने महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया है। उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए। महिला पहलवान डर के मारे सामने नहीं आ पा रही है। क्योंकि कमेटी की तरफ से उन्हें और हमें कोई सहयोग नहीं मिल रही है।" 

बता दें कि विनेश फोगट और सात अन्य पहलवानों ने कथित यौन उत्पीड़न के मुद्दे को लेकर भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृज भूषण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का भी रुख किया है। वहीं, दिल्ली पुलिस ने सोमवार को भारतीय कुश्ती महासंघ प्रमुख के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए केंद्रीय खेल मंत्रालय द्वारा गठित जांच समिति से रिपोर्ट मांगी और पहलवानों की ताजा शिकायत की जांच शुरू कर दी है।

टॅग्स :Wrestling Federation of Indiaसाक्षी मलिकविनेश फोगाटबजरंग पूनियासुप्रीम कोर्टsupreme court
Open in App

संबंधित खबरें

भारतSupreme Court: बांग्लादेश से गर्भवती महिला और उसके बच्चे को भारत आने की अनुमति, कोर्ट ने मानवीय आधार पर लिया फैसला

भारतआपको बता दूं, मैं यहां सबसे छोटे... सबसे गरीब पक्षकार के लिए हूं, जरूरत पड़ी तो मध्य रात्रि तक यहां बैठूंगा, प्रधान न्यायाधीश सूर्यकांत ने कहा

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत

भारतसुप्रीम कोर्ट ने कॉमेडियन समय रैना को सफलता की कहानियों वाले दिव्यांग लोगों को शो में बुलाने और इलाज के लिए पैसे जुटाने का दिया निर्देश

भारत"कोर्ट के पास कोई जादू की छड़ी नहीं है...", दिल्ली में वायु प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट सख्त

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित