Wrestlers Protest: बृजभूषण सिंह पर आरोप लगाने वाली नाबालिग की पहचान हुई उजागर! DCW चीफ स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस

By अंजली चौहान | Published: May 31, 2023 02:39 PM2023-05-31T14:39:13+5:302023-05-31T15:01:31+5:30

Wrestlers Protest Identity of the minor who accused brij bhushan sharan singh exposed DCW Chief Swati Maliwal sent notice to Delhi Police | Wrestlers Protest: बृजभूषण सिंह पर आरोप लगाने वाली नाबालिग की पहचान हुई उजागर! DCW चीफ स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस

फाइल फोटो

नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ भारतीय महिला पहलवानों द्वारा शोषण का आरोप लगाया गया है। इनमें एक नाबालिग पीड़िता भी शामिल है जिसकी पहचान अभी तक गुप्त रखी गई थी लेकिन अब खुलासा हुआ है कि पीड़िता की पहचान उजागर हो चुकी है।

इस मामले का संज्ञान लेते हुए दिल्ली की महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने नाराजगी जताई है। उन्होंने ट्वीट के जरिए जानकारी दी कि वह दिल्ली डीसीपी को इस मामले में नोटिस जारी कर रही है। 

दरअसल, हाल ही में एक शख्स का वीडियो सामने आया था जो खुद को नाबालिग लड़की का चाचा बता रहा था। उसने वीडियो में प्रेस के सामने कई कागजात रखे और दावा किया कि आरोप लगाने वाली लड़की नाबालिग नहीं है। 

इसी वीडियो के सामने आने के बाद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया है और मामले में जवाब मांगा है। उन्होंने शख्स के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है। 

इस बीच, दिल्ली पुलिस के सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं मिले है। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों की ओर से कहा गया है कि दिल्ली पुलिस 15 दिनों के भीतर मामले पर अपनी अंतिम रिपोर्ट दाखिल करेगी।

बताया जा रहा है कि एफआईआर में जोड़े गए पॉस्को की धाराओं में सात साल से कम की कैद है इसलिए जांच अधिकारी अभियुक्तों की मांग के अनुसार गिरफ्तारी के लिए आगे नहीं बढ़ सकते हैं न तो वह गवाह को प्रभावित कर रहा है और न ही सबूत नष्ट कर रहा है। 

Web Title: Wrestlers Protest Identity of the minor who accused brij bhushan sharan singh exposed DCW Chief Swati Maliwal sent notice to Delhi Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे