Wrestlers Protest: पहलवानों ने 28 मई को नई संसद के सामने शांतिपूर्ण महिला महापंचायत करने का फैसला किया
By रुस्तम राणा | Updated: May 23, 2023 22:29 IST2023-05-23T22:29:47+5:302023-05-23T22:29:47+5:30
महिला पहलवान विनेश फोगाट ने कहा, हमने 28 मई को नई संसद के सामने शांतिपूर्ण महिला महापंचायत करने का फैसला किया है।

Wrestlers Protest: पहलवानों ने 28 मई को नई संसद के सामने शांतिपूर्ण महिला महापंचायत करने का फैसला किया
नई दिल्ली: विरोध कर रहे पहलवानों ने मंगलवार को फैसला किया कि 28 मई को नए संसद भवन के बाहर निर्धारित महापंचायत महिलाओं और युवाओं के नेतृत्व में होगी और आगे की कार्रवाई के बारे में कोई भी बड़ा फैसला उनके द्वारा लिया जाएगा। इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे।
मंगलवार को पहलवानों के हजारों समर्थकों ने बेहद भारी सुरक्षा के बीच जंतर-मंतर से इंडिया गेट तक मार्च किया और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारेबाजी की। महिला पहलवान विनेश फोगाट ने कहा, हमने 28 मई को नई संसद के सामने शांतिपूर्ण महिला महापंचायत करने का फैसला किया है।
ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता विनेश फोगट सहित प्रदर्शनकारी पहलवान बृज भूषण की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उन्होंने एक नाबालिग सहित कई महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न किया है।
#WATCH | We have decided to hold a peaceful women's Maha Panchayat in front of the new Parliament on 28th May: Wrestler Vinesh Phogat pic.twitter.com/O2WPu7AFhw
— ANI (@ANI) May 23, 2023
समर्थकों ने अत्यधिक गर्मी और देर शाम धूल भरी आंधी का सामना करते हुए अभूतपूर्व संख्या में शांतिपूर्ण ढंग से इंडिया गेट की ओर मार्च किया, जिससे भगदड़ मच सकती थी लेकिन सौभाग्य से कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। सैकड़ों तिरंगे लहराते हुए, सीमावर्ती राज्यों से आए समर्थकों ने पीड़ित पहलवानों के समर्थन में बृजभूषण के लिए सख्त से सख्त सजा की मांग की।
विनेश, बजरंग और साक्षी, यह सुनिश्चित करने के लिए कि उनकी आवाज अधिक से अधिक समर्थकों तक पहुंचे, वे उन्हें संबोधित करने के लिए इंडिया गेट पर एक पुलिस बैरिकेड पर चढ़ गए। वहीं समर्थक तख्तियां लेकर कार्यक्रम स्थल पर बैठ गए और बृज भूषण के खिलाफ नारेबाजी की।