पहलवान निशा दहिया हत्याकांड : हत्यारों की गिरफ्तारी के बाद होगा अंतिम संस्कार - पंचायत और दहिया खाप

By भाषा | Updated: November 11, 2021 22:40 IST2021-11-11T22:40:50+5:302021-11-11T22:40:50+5:30

Wrestler Nisha Dahiya murder case: After the arrest of the killers, the last rites will be performed - Panchayat and Dahiya Khap | पहलवान निशा दहिया हत्याकांड : हत्यारों की गिरफ्तारी के बाद होगा अंतिम संस्कार - पंचायत और दहिया खाप

पहलवान निशा दहिया हत्याकांड : हत्यारों की गिरफ्तारी के बाद होगा अंतिम संस्कार - पंचायत और दहिया खाप

सोनीपत (हरियाणा), 11 नवंबर सोनीपत के हलालपुर गांव के अकादमी में अभ्यास के दौरान गोली मार कर पहलवान निशा दहिया और उनके भाई की हत्या के मामले में पंचायत और दहिया खाप का कहना है कि हत्यारों की गिरफ्तारी के बाद ही वे शवों का अंतिम संस्कार करेंगे।

हत्यारों की जल्दी गिरफ्तारी की मांग को लेकर गांव में बृहस्पतिवार को आयोजित पंचायत में फैसला लिया गया है कि दोषियों की गिरफ्तार होने के बाद ही वे निशा और उसके भाई का अंतिम संस्कार करेंगे।

पंचायत के फैसले के बाद उनके द्वारा जारी बयान के अनुसार, ‘‘गांव में हुई पंचायत में दहिया खाप के प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने फैसला लिया है कि जब तक हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक हम अपने बच्चों का दाह संस्कार नहीं करेंगे।’’ पंचायत ने सोनीपत पुलिस से आरोपी कोच पवन और उसके साथियों पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित करने की भी मांग की है ताकि उनकी जल्दी गिरफ्तारी संभव हो सके।

इस मामले की जांच कर रहे पुलिस उपनिरीक्षक रमेश चंद ने बताया कि हलालपुर गांव में झगड़े की सूचना मिलने पर बुधवार को जब हम मौके पर पहुंचे तो हमने देखा कि पहलवान निशा दहिया, उसके भाई सूरज और धनपति को गोलियां लगी हैं। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में निशा और सूरज की मौत हो गई जबकि धनपति का दिल्ली के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

चंद ने बताया कि धनपति के बयान के आधार पर कोच पवन और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

वहीं, जम्मू-कश्मीर के सोपोर जिले में कम्युनिकेशन प्रभारी के पद पर तैनात सीआरपीएफ कर्मी व निशा के पिता दयानंद का कहना है कि उन्हें अपने बच्चों की हत्या की सूचना कल मिली।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Wrestler Nisha Dahiya murder case: After the arrest of the killers, the last rites will be performed - Panchayat and Dahiya Khap

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे