रेसलर और भारतीय जनता पार्टी की नेता बबीता फोगाट ने हरियाणा पुलिस की नौकरी छोड़ दी है। बताया जा रहा है कि पुलिस की नौकरी छोड़ने के बाद आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव में उतर सकती हैं।
एएनआई न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान बबीता ने बताया कि मैंने पार्टी जॉइन की है और आप ऐसा तब ही कर सकते हैं कि जब आप हरियाणा पुलिस की नौकरी से इस्तीफा दें क्योंकि ऐसे में हितों के टकराव का मामला बन सकता है।
अटकलें हैं कि चरखी दादरी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं। उन्होंने बताया कि वो हरियााणा पुलिस को अपना इस्तीफा 13 अगस्त को ही सौंप दिया था। उन्होंने इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है। बता दें कि बबीता फोगाट ने अपने पिता महावीर फोगाट के साथ 12 अगस्त को बीजेपी में शामिल हुई थी।
वहीं, महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की आज अहम बैठक होने वाली है। महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव 2014 में एनडीए को प्रचंड जीत मिली थी।