अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सेना को मिला अमेरिकी विमान का द्वितीय विश्‍व युद्ध के समय का मलबा

By रामदीप मिश्रा | Updated: April 5, 2019 07:54 IST2019-04-05T07:54:25+5:302019-04-05T07:54:25+5:30

मलबे के बारे में निचले दिबांग जिले के स्‍थानीय पर्वतारोहियों से पुलिस के जरिए मिली जानकारी के आधार पर सेना के एक विशेष गश्‍ती दल को रोइंग से 30 किलोमीटर दूर घने जंगलों और बर्फीले इलाके में भेजा गया। 

Wreckage of World War 2 era american Air Force aircraft found in Arunachal pradesh | अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सेना को मिला अमेरिकी विमान का द्वितीय विश्‍व युद्ध के समय का मलबा

अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सेना को मिला अमेरिकी विमान का द्वितीय विश्‍व युद्ध के समय का मलबा

भारतीय सेना के 12 सदस्‍यीय गश्‍ती दल ने पुलिस के साथ मिलकर अरुणाचल प्रदेश के रोइंग जिले से अमेरिकी वायुसेना के एक विमान का मलबा खोज निकाला, जो द्वितीय विश्‍व युद्ध के समय का है। सेना के गश्‍ती दल को विमान का मलबा पांच फुट नीचे बर्फ में दबा मिला। 

मलबे के बारे में निचले दिबांग जिले के स्‍थानीय पर्वतारोहियों से पुलिस के जरिए मिली जानकारी के आधार पर सेना के एक विशेष गश्‍ती दल को रोइंग से 30 किलोमीटर दूर घने जंगलों और बर्फीले इलाके में भेजा गया। 

गश्‍ती दल को मलबे को खोज निकालने में आठ दिन लग गए। ऐस दुर्गम इलाके में शायद ही कभी कोई पहुंचा था। घनी झाड़ियां होने के कारण वायुमार्ग से भी यह इलाका कटा रहा। 

विमान के पुराने मलबे और युद्ध में इस्‍तेमाल हुई चीजों के बरामद होने से कुछ अहम ऐतिहासिक जानकारियां मिलने की संभावना है।  

Web Title: Wreckage of World War 2 era american Air Force aircraft found in Arunachal pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे