शिया बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा- मस्जिद बनाने के लिए सुन्नियों को दी जा रही जमीन हमें मिलती तो कराते दूसरे राम मंदिर का निर्माण

By भाषा | Published: February 5, 2020 06:46 PM2020-02-05T18:46:54+5:302020-02-05T18:46:54+5:30

उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल द्वारा अयोध्या में मस्जिद निर्माण के लिए सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को 5 एकड़ जमीन दिए जाने की मंजूरी के बाद रिजवी ने एक बयान में कहा कि शिया मुसलमान रहे मीर बाकी ने अयोध्या में वह ढांचा बनवाया था।

Would have constructed Ram temple on 5-acre land if given to us says Shia Central Waqf Board | शिया बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा- मस्जिद बनाने के लिए सुन्नियों को दी जा रही जमीन हमें मिलती तो कराते दूसरे राम मंदिर का निर्माण

वसीम रिजवी (फाइल फोटो)

Highlights शिया बोर्ड के अध्यक्ष रिजवी ने कहा कि शिया मुसलमानों ने हमेशा सुन्नियों से दबकर अपनी आवाज नहीं उठाई। उन्होंने कहा कि जब शिया वक्फ बोर्ड ने अपनी बात उच्चतम न्यायालय में रखी तब 71 साल की देर हो चुकी थी।

उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने बुधवार को कहा कि उच्चतम न्यायालय के आदेश पर अयोध्या में मस्जिद निर्माण के लिए सुन्नियों को दी जा रही जमीन अगर उनके बोर्ड को मिलती तो वह उस पर भी राम मंदिर का निर्माण कराता।

उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल द्वारा अयोध्या में मस्जिद निर्माण के लिए सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को 5 एकड़ जमीन दिए जाने की मंजूरी के बाद रिजवी ने एक बयान में कहा, ‘‘शिया मुसलमान रहे मीर बाकी ने अयोध्या में वह ढांचा बनवाया था। अब उसके बदले में सुन्नियों को जमीन मिल रही है तो यह शिया मुसलमानों की ही गलती का नतीजा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर यह जमीन आज शिया वक्फ बोर्ड को मिल रही होती तो वहां वह दूसरे राम मंदिर का निर्माण कराता।’’

रिजवी ने कहा कि शिया मुसलमानों ने हमेशा सुन्नियों से दबकर अपनी आवाज नहीं उठाई। जब शिया वक्फ बोर्ड ने अपनी बात उच्चतम न्यायालय में रखी तब 71 साल की देर हो चुकी थी। इसकी वजह से आज 5 एकड़ जमीन जो शिया मुसलमानों की होनी चाहिए थी, वह सुन्नियों को मिल रही है।

मालूम हो कि रिजवी गत 9 नवंबर को अयोध्या मामले में फैसला आने से बहुत पहले से ही विवादित स्थल को शिया वक्फ संपत्ति बताते हुए उस पर राम मंदिर का निर्माण कराने के हिमायती रहे हैं। 

Web Title: Would have constructed Ram temple on 5-acre land if given to us says Shia Central Waqf Board

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे