लाइव न्यूज़ :

विश्व आदिवासी दिवसः नौ अगस्त को बेणेश्वर में होगा राज्य स्तरीय समारोह, CM गहलोत का सियासी फोकस दक्षिणी राजस्थान पर? 

By प्रदीप द्विवेदी | Updated: August 8, 2019 17:49 IST

World Tribal Day: बेणेश्वर धाम आदिवासियों का कुंभ कहलाता है जो दक्षिण राजस्थान के आदिवासियों की श्रद्धा का प्रमुख केन्द्र है. यही वजह है कि विभिन्न चुनावों में पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी तक इस क्षेत्र में चुनावी सभाएं कर चुके हैं.

Open in App
ठळक मुद्देविश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में 9 अगस्त को बेणेश्वर धाम, डूंगरपुर में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जायेगा.समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और विशिष्ठ अतिथि जनजाति विकास राज्य मंत्री अर्जुन सिंह बामणिया होंगे.

विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में 9 अगस्त को बेणेश्वर धाम, डूंगरपुर में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जायेगा. समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और विशिष्ठ अतिथि जनजाति विकास राज्य मंत्री अर्जुन सिंह बामणिया होंगे. इस मौके पर बड़ी संख्या में दक्षिण राजस्थान के जन प्रतिनिधि और आदिवासी समाज के लोग भी मौजूद रहेंगे.

उल्लेखनीय है कि बेणेश्वर धाम आदिवासियों का कुंभ कहलाता है जो दक्षिण राजस्थान के आदिवासियों की श्रद्धा का प्रमुख केन्द्र है. यही वजह है कि विभिन्न चुनावों में पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी तक इस क्षेत्र में चुनावी सभाएं कर चुके हैं.

दक्षिण राजस्थान का यह आदिवासी क्षेत्र कभी कांग्रेस का गढ़ था, लेकिन बीसवीं सदी विदा होते-होते यह ढहने लगा. पहले यहां बीजेपी की पकड़ मजबूत बनी और इसके बाद पिछले विधानसभा चुनाव से यहां नई पार्टी- बीटीपी ने अपनी प्रभावी मौजूदगी दर्ज करवाई है. जाहिर है, विश्व आदिवासी दिवस के राज्य स्तरीय समारोह के अवसर पर सीएम गहलोत का सियासी फोकस दक्षिण राजस्थान पर रहेगा.

इस समारोह के बारे में जनजाति विकास विभाग के आयुक्त विकास सीतारामजी भाले ने बताया कि मुख्य समारोह स्थल पर विभिन्न विभागों, संस्थाओं जैसे राजससंघ, ट्राईफेड, वन विभाग, टी.आर.आई, कृषि उपज मण्डी, सेवा मंदिर आदि द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जायेगा. 

यही नहीं, इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे, जिसमें विशेष रूप से गवरी एव सहरिया स्वांग आदि नृत्यों का प्रदर्शन किया जायेगा. खास बात यह है कि समारोह में आदिवासियों के ऐतिहासिक महापुरूषों, स्वतंत्रता सैनानियों एवं संतों की जीवनी को भी पर इस मौक प्रदर्शित किया जायेगा. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, समारोह के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में करवाये गये कार्यों व लाभान्वितों एवं उपलब्धियों पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया जायेगा. इसके अलावा, समारोह में जनजाति वर्ग के 40 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं, प्रबुद्धजनों, स्वयंसेवी संस्थाओं आदि को उल्लेखनीय योगदान एवं उपलब्धि अर्जित करने पर सम्मानित किया जायेगा. राजीव गांधी कृषक साथी योजना के अंतर्गत मृतक पांच कृषकों के आश्रितों को 2-2 लाख रुपये के चैक भी प्रदान किए जाएंगे.

इस राज्य स्तरीय मुख्य समारोह के अलावा विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर विभिन्न जिलों में जिला स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा तथा अनुसूचित क्षेत्र की समस्त पंचायत समितियों में ब्लाक स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन भी किया जायेगा. 

टॅग्स :अशोक गहलोतकांग्रेसराजस्थान
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत