महिलाओं को तोहफा, नीता अंबानी ने लांच किया 'वन स्टॉप ब्रेस्ट क्लीनिक', जानिए इसके बारे में...

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: February 6, 2021 13:42 IST2021-02-06T13:37:31+5:302021-02-06T13:42:10+5:30

लांच करते हुए नीता अंबानी ने कहा कि हर भारतीय को किफायती दामों में विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना उनका लक्ष्य रहा है.

World Cancer Day Reliance Foundation gives good news Gift women Nita Ambani launches 'One Stop Breast Clinic' | महिलाओं को तोहफा, नीता अंबानी ने लांच किया 'वन स्टॉप ब्रेस्ट क्लीनिक', जानिए इसके बारे में...

अनेक बार वह अपने ही स्वास्थ्य की अनदेखी करती हैं. आइए इस परंपरा को बदलें. (file photo)

Highlightsभारतीय और विशेष तौर पर एक महिला होने के नाते मेरे लिए वन स्टॉप ब्रेस्ट क्लीनिक की लांचिंग का ऐलान बेहदसम्मान का अवसर है.रिलायंस फाउंडेशन प्रमुख ने कहा कि वक्त आ गया है कि महिलाएं खुद के प्रति अपना रवैया बदलें.एक ही वक्त में कई काम करने का गुण महिलाओं में जन्मजात होता है.

मुंबईः रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष नीता अंबानी ने विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में 'वन स्टॉप ब्रेस्ट क्लीनिक' लांच किया.

ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं में होने वाला सबसे आम कैंसर है. सघन जांच, निदान और उपचार के लिहाज से यह भारत में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से लैस अपनी किस्म का पहला ही क्लीनिक होगा. यहां केवल दो घंटे में इस प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा.

क्लीनिक को लांच करते हुए नीता अंबानी ने कहा कि हर भारतीय को किफायती दामों में विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना उनका लक्ष्य रहा है. उन्होंने कहा, ''एक भारतीय और विशेष तौर पर एक महिला होने के नाते मेरे लिए वन स्टॉप ब्रेस्ट क्लीनिक की लांचिंग का ऐलान बेहदसम्मान का अवसर है. ''

रिलायंस फाउंडेशन प्रमुख ने कहा कि वक्त आ गया है कि महिलाएं खुद के प्रति अपना रवैया बदलें. उन्हें अब खुद की देखभाल और स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए. नीता अंबानी ने कहा, ''एक ही वक्त में कई काम करने का गुण महिलाओं में जन्मजात होता है. वह बच्चों, परिवार, घर, दफ्तर सबका खयाल रखते हुए निजी और पेशेवर जिंदगी के बीच संतुलन साधने में माहिर होती हैं. लेकिन इस दौरान अनेक बार वह अपने ही स्वास्थ्य की अनदेखी करती हैं. आइए इस परंपरा को बदलें.''

उन्होंने कहा, ''हमने न केवल एक समग्र ओंकोलॉजी विभाग स्थापित किया है बल्कि देश का सबसे बेहतरीन रिहैब सेंटर भी तैयार किया है. हमारी ओंकोलॉजी सेवा का कोई तोड़ नहीं है.'' सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल के सीईओ डॉ. तरंग ज्ञानचंदानी ने इस अवसर पर कहा कि 'वन स्टॉप ब्रेस्ट क्लीनिक' ब्रेस्ट कैंसर से संबंधित हर समस्या का समग्र समाधान उपलब्ध कराएगा.

फिर बात कैंसर से बचाव, जल्द पहचान, इलाज की योजना, सलाह, पुनर्वास, सहारा देने या खयाल रखने की हो. डॉ. ज्ञानचंदानी के मुताबिक यहां जरूरतमंद महिलाओं के लिए एक ही छत के नीचे सारी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी.

गंभीर समस्याः वर्ल्ड कैंसर रिसर्च फंड के मुताबिक दुनिया में महिलाओं में होने वाले कैंसर में ब्रेस्ट कैंसर सबसे ज्यादा आम है. भारतीय महिलाओं में कैंसर के तमाम मामलों में 14% ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित होती हैं.

Web Title: World Cancer Day Reliance Foundation gives good news Gift women Nita Ambani launches 'One Stop Breast Clinic'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे