हरियाणा को दवा उद्योग के केंद के तौर पर विकसित करने के लिए कर रहे काम : खट्टर

By भाषा | Updated: June 25, 2021 18:50 IST2021-06-25T18:50:27+5:302021-06-25T18:50:27+5:30

Working to develop Haryana as a center of pharmaceutical industry: Khattar | हरियाणा को दवा उद्योग के केंद के तौर पर विकसित करने के लिए कर रहे काम : खट्टर

हरियाणा को दवा उद्योग के केंद के तौर पर विकसित करने के लिए कर रहे काम : खट्टर

चंडीगढ़, 25 जून हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार राज्य को दवा उद्योग के केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में काम कर रही है।

भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के साथ एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए खट्टर ने कहा, ‘‘इसे साकार करने के लिए हरियाणा में दवा उद्योग स्थापित करने को लेकर विशेष प्रोत्साहन दिया जाएगा।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचकूला के बरवाला में ‘फार्मा क्लस्टर’ स्थापित करने के लिए जमीन आरक्षित कर दी गई है।

खट्टर ने कहा कि यह जमीन हिमाचल प्रदेश में नाहन से लगी हुई है और चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के साथ अच्छा संपर्क है। साथ ही कहा कि हिसार में भी एक ‘औषधि पार्क’ बनाया जाएगा। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक खट्टर ने कहा कि पानीपत में चिकित्सकीय उपकरणों के निर्माण का एक ‘पार्क’ बनेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य राज्य के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए जिला स्तर पर बड़ी संख्या में ऐसे ‘क्लस्टर’ स्थापित करना है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने पर ध्यान दे रही है। मुख्यमंत्री ने उद्यमियों से हरियाणा में उद्यम स्थापित करने के लिए आगे आने का आह्वान किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Working to develop Haryana as a center of pharmaceutical industry: Khattar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे