श्रमिक गये हड़ताल पर , बनिहाल-काजीगुंड डबल-ट्यूब सुरंग का निर्माण कार्य प्रभावित

By भाषा | Updated: February 16, 2021 19:57 IST2021-02-16T19:57:52+5:302021-02-16T19:57:52+5:30

Workers went on strike, construction work of Banihal-Qazigund double-tube tunnel affected | श्रमिक गये हड़ताल पर , बनिहाल-काजीगुंड डबल-ट्यूब सुरंग का निर्माण कार्य प्रभावित

श्रमिक गये हड़ताल पर , बनिहाल-काजीगुंड डबल-ट्यूब सुरंग का निर्माण कार्य प्रभावित

बनिहाल/जम्मू, 16 फरवरी जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप 8.5 किलोमीटर लंबी बनिहाल-काजीगुंड डबल-ट्यूब सुरंग का निर्माण कार्य सैकड़ों श्रमिकों के मंगलवार को अचानक हड़ताल पर चले जाने से प्रभावित हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इस सुरंग का निर्माण कार्य पूरा होने वाला है और मार्च के आखिर तक उसे आम लोगों के उपयोग के लिए खोल दिये जाने की संभावना है।

एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ स्थानीय श्रमिक काम पर नहीं आये और उन्होंने सुबह में कुशल और अकुशल गैर स्थानीय श्रमिकों को भी काम नहीं करने दिया।’’

उन्होंने बताया कि श्रमिक पिछले साल अगस्त से लंबित पारिश्रमिक को लेकर उद्वेलित हैं, हालांकि निजी निर्माण कंपनी के अधिकारियों ने दावा किया है कि कंपनी ने संबंधित ठेकेदार को पहले ही भुगतान कर दिया है और श्रमिकों की कोई दिहाड़ी लंबित नहीं है।

अधिकारी के अनुसार, बनिहाल के उपसंभागीय मजिस्ट्रेट जहीर अब्बास और बनिहाल के थाना प्रभारी नईम-उल-हक ने प्रदर्शनकारी श्रमिकों से मुलाकात की लेकिन उन्होंने तब तक काम बहाल करने से मना कर दिया जब तक उन्हें भुगतान नहीं कर दिया जाता।

उन्होंने कहा कि मुद्दे के समाधान का प्रयास जारी है ताकि इस प्रतिष्ठित परियोजना का निर्माण कार्य शीघ्र बहाल हो। इस सुरंग के बन कर तैयार हो जाने से जम्मू के बनिहाल और दक्षिण कश्मीर के काजीगुंड के बीच फासला 35 किलोमीटर से घटकर 16 किलोमीटर रह जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Workers went on strike, construction work of Banihal-Qazigund double-tube tunnel affected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे