सलाद अधिक नहीं देने पर मजदूर ने साथी को चाकू मारा, आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 17, 2020 19:21 IST2020-12-17T19:21:50+5:302020-12-17T19:21:50+5:30

Worker stabbed fellow for not giving more salad, accused arrested | सलाद अधिक नहीं देने पर मजदूर ने साथी को चाकू मारा, आरोपी गिरफ्तार

सलाद अधिक नहीं देने पर मजदूर ने साथी को चाकू मारा, आरोपी गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 17 दिसंबर रात के खाने में सलाद के लिए अधिक प्याज नहीं देने पर साथी को चाकू मारने के आरोप में दिहाड़ी मजदूर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आठ दिसंबर को आरोपी रियासत अली (59) पीड़ित पवन (60) के साथ दक्षिण दिल्ली के फतेहपुर बेरी स्थित एसबी फार्म के गोदाम में काम करने आया था और काम करने के बाद दोनों रात के खाने के लिए बैठे। तभी सलाद के लिए प्याज अधिक नहीं देने पर अली और पवन के बीच बहस हो गई।

पुलिस के मुताबिक अली ने पवन से अधिक सलाद की मांग की लेकिन पवन ने कहा कि उसके पास प्याज नहीं है जिसके बाद बगल में पड़े सब्जी काटने के चाकू से अली ने पवन पर कई वार कर दिए।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पवन के बेहोश होरक गिरने पर अली उसे छोड़ घटनास्थल से फरार हो गया।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण दिल्ली) अतुल कुमार ठाकुर ने बताया, ‘‘ हमें फतेहपुर बेरी में चाकू मारने की घटना की जानकारी मिली। घटनास्थल पर पहुंचने पर पता चला कि घायल को कैट एंबुलेंस से एम्स के ट्रामा सेंटर पहुंचाया जा चुका है। अस्पताल ने बताया कि मरीज के पेट पर चाकू से कई वार किए गए हैं ,जिसकी वजह से उसकी आंत और अन्य अंदरुनी अंग बाहर निकल आए थे।’’

उन्होंने बताया कि मरीज की हाल बहुत गंभीर थी लेकिन अब वह खतरे से बाहर है।

अधिकारी ने बताया कि मामले में हत्या का प्रयास करने संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि जांच के दौरान घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई और कई स्थानों पर छापे मारे गए।

उन्होंने बताया कि विभिन्न स्थानों पर 500 से अधिक मजदूरों से आरोपी की तस्वीर दिखाकर पूछताछ की गई।

उन्होंने बताया कि बाद में आरोपी को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के नजदीक लेबर कैम्प कंपनी के पास फुटपाथ से पकड़ा गया।

अधिकारी ने बताया कि अपराध में इस्तेमाल चाकू को भी जब्त कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Worker stabbed fellow for not giving more salad, accused arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे