पुरानी इमारत का एक हिस्सा गिरने से श्रमिक की मौत

By भाषा | Published: November 10, 2020 08:32 PM2020-11-10T20:32:50+5:302020-11-10T20:32:50+5:30

Worker dies after falling a part of old building | पुरानी इमारत का एक हिस्सा गिरने से श्रमिक की मौत

पुरानी इमारत का एक हिस्सा गिरने से श्रमिक की मौत

नयी दिल्ली, 10 नवंबर उत्तर पश्चिम दिल्ली के केशवपुरम क्षेत्र में ढहाई जा रही एक इमारत का एक हिस्सा मंगलवार को 22 वर्षीय एक मजदूर पर गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि श्रमिक की पहचान उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ निवासी वीरेंद्र के तौर पर की गई है। घटना के समय वह भूतल पर काम कर रहा था।

पुलिस ने कहा कि उन्हें विश्राम नगर, त्रिनगर में इमारत गिरने और मलबे में एक व्यक्ति के दबने के बारे में सुबह 10.38 बजे जानकारी मिली।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर पश्चिम) विजयंत आर्य ने कहा, ‘‘मौके पर दमकल वाहन, एंबुलेंस और पुलिस मौजूद थी। उन्होंने व्यक्ति को मलबे से निकाला और उसे तत्काल बीजेआरएम अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।’’

पुलिस के अनुसार उक्त दो मंजिला इमारत करीब 50-60 साल पुरानी थी। इमारत का मालिक करीब चार साल पहले वहां से चला गया था।

पुलिस ने बताया कि आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और इमारत के मालिक रमेश कुमार वर्मा तथा ठेकेदार सियाराम को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Worker dies after falling a part of old building

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे