ब्रह्मपुत्र नदी के जरिये माल की आवाजाही तेज करने की योजना पर काम जारी: सोनोवाल

By भाषा | Updated: October 24, 2021 23:10 IST2021-10-24T23:10:04+5:302021-10-24T23:10:04+5:30

Work underway on plan to speed up movement of goods through Brahmaputra river: Sonowal | ब्रह्मपुत्र नदी के जरिये माल की आवाजाही तेज करने की योजना पर काम जारी: सोनोवाल

ब्रह्मपुत्र नदी के जरिये माल की आवाजाही तेज करने की योजना पर काम जारी: सोनोवाल

डिब्रूगढ़ (असम), 24 अक्टूबर केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने रविवार को कहा कि ब्रह्मपुत्र नदी के जरिये माल की आवाजाही तेज करने की योजना पर काम चल रहा है।

उन्होंने कहा कि बेहतर कनेक्टिविटी से असम के आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा, जिससे स्थानीय व्यवसायों के लिए बाजार अधिक सुलभ हो सकेगा।

सोनावाल ने यहां कहा, “प्रधानमंत्री गति शक्ति नामक राष्ट्रीय मास्टर प्लान के तहत ब्रह्मपुत्र नदी के जरिये माल की आवाजाही को तेज करने के लिए एक एकीकृत दृष्टिकोण की परिकल्पना की जा रही है। यह रोजगार के रास्ते खोलेगा और स्थानीय उत्पादों तक वैश्विक बाजार पहुंच प्रदान करेगा।”

उन्होंने कहा कि बेहतर कनेक्टिविटी लोगों के जीवन में एक बड़ा बदलाव ला रही है, जिससे राज्य के युवाओं और व्यवसायों को 'लोकल गोज ग्लोबल' के विचार को साकार करने का अवसर मिल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Work underway on plan to speed up movement of goods through Brahmaputra river: Sonowal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे