अमेरिका के साथ ‘2 प्लस 2’’ मंत्री स्तरीय वार्ता पर काम जारी, तिथि तय नहीं हुई : विदेश मंत्रालय

By भाषा | Updated: December 16, 2021 19:08 IST2021-12-16T19:08:31+5:302021-12-16T19:08:31+5:30

Work underway on '2+2' ministerial talks with US, date not fixed: MEA | अमेरिका के साथ ‘2 प्लस 2’’ मंत्री स्तरीय वार्ता पर काम जारी, तिथि तय नहीं हुई : विदेश मंत्रालय

अमेरिका के साथ ‘2 प्लस 2’’ मंत्री स्तरीय वार्ता पर काम जारी, तिथि तय नहीं हुई : विदेश मंत्रालय

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर भारत ने अमेरिका के साथ इस वर्ष ‘‘2 प्लस 2’’ मंत्री स्तरीय वार्ता की संभावना को खारिज करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि इसकी रूपरेखा पर काम चल रहा है लेकिन अभी तारीख को अंतिम रूप नहीं दिया गया है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने साप्ताहिक प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी।

अमेरिका के साथ पिछली ‘‘2 प्लस 2’’ मंत्री स्तरीय वार्ता पिछले वर्ष नयी दिल्ली में हुई थी और अगली बैठक की अमेरिका की मेजबानी में वाशिंगटन में होनी थी । 2 प्लस 2 बैठक के प्रारूप में दोनों देशों के रक्षा और विदेश मंत्री हिस्सा लेते हैं ।

इस बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा,

‘‘ इस वर्ष 14-15 दिन बचे हैं और मैं नहीं समझता कि इस वर्ष होगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारा सम्पर्क और वार्ता अमेरिका के साथ काफी निकट और नियमित है।’’

बागची ने कहा, ‘‘ हम अमेरिका के साथ 2 प्लस 2 मंत्री स्तरीय वार्ता को लेकर आशान्वित हैं । वार्ता की रूपरेखा पर काम चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Work underway on '2+2' ministerial talks with US, date not fixed: MEA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे