दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन रेलवे बनाने की दिशा में काम हो रहा है: रेलवे
By भाषा | Updated: June 4, 2021 19:28 IST2021-06-04T19:28:39+5:302021-06-04T19:28:39+5:30

दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन रेलवे बनाने की दिशा में काम हो रहा है: रेलवे
नयी दिल्ली, चार जून रेलवे ने शुक्रवार को कहा कि वह दुनिया का सबसे बड़ा हरित रेलवे बनाने के लिए मिशन मोड में काम कर रहा है ताकि 2030 से पहले रेलवे से कार्बन उत्सर्जन शून्य हो जाए।
विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर एक बयान में रेलवे ने कहा कि नेटवर्क के विद्युतीकरण का काम जिससे प्रदूषण कम होता है और जो पर्यावरण अनुकूल भी है, उसे 2014 के बाद से करीब दस गुना किया गया है।
इसमें बताया गया, ‘‘भारतीय रेलवे विश्व का सबसे बड़ा हरित रेलवे बनने के लिए एक मिशन की तरह काम कर रहा है और 2030 से पहले ‘शून्य कार्बन उत्सर्जक’ बनने की दिशा में बढ़ रहा है।’’
बयान में कहा गया कि विशेष मालवाहक गलियारों का विकास दीर्घकालिक कम कार्बन उत्सर्जन की योजना के साथ हरित परिवहन नेटवर्क की तरह किया गया है।
भारतीय रेलवे में हरित पहलों की खातिर रेलवे ने जुलाई 2016 में भारतीय उद्योग परिसंघ के साथ समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।