महिला आयोग ने राजस्थान के डीजीपी को तलब किया

By भाषा | Updated: June 12, 2021 16:34 IST2021-06-12T16:34:13+5:302021-06-12T16:34:13+5:30

Women's Commission summoned Rajasthan DGP | महिला आयोग ने राजस्थान के डीजीपी को तलब किया

महिला आयोग ने राजस्थान के डीजीपी को तलब किया

नयी दिल्ली, 12 जून राष्ट्रीय महिला आयोग ने जयपुर के इलाके से लोगों को ‘जबरन हटाए जाने’ के दौरान कुछ महिलाओं के साथ कथित तौर पर बदसलूकी करने से जुड़ी खबरों को लेकर राजस्थान के पुलिस महानिदेशक एम एल लाठर को तलब किया है।

इस घटना का संज्ञान लेते हुए आयोग ने पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिया कि वह इस मामले में तत्काल कार्रवाई करें। महिला आयोग ने एक बयान में कहा, ‘‘जयपुर के परशुराम सर्किल में रह रहे लोगों को जबरन हटाने से जुड़ी खबरों का महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। राजस्थान के पुलिस महानिदेशक से कहा गया है कि वह 14 जून को दिन में 12.30 बजे आयोग के समक्ष उपस्थित हों।’’

आयोग ने बताया, ‘‘ अधिकारियों द्वारा महिलाओं के साथ बदसलूकी किए जाने और कोविड प्रोटोकॉल की उपेक्षा करने को लेकर भी स्पष्टीकरण मांगा गया है। आयोग ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए उपस्थित होने के डीजीपी के आग्रह को स्वीकार कर लिया है।’’ महिला आयोग के मुताबिक, डीजीपी से कहा गया है कि वह महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराधों के मामलों की स्थिति का भी ब्योरा प्रदान करें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Women's Commission summoned Rajasthan DGP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे