थाने में महिला से बलात्कार मामले की जांच के लिए महिला आयोग ने टीम भेजा
By भाषा | Updated: March 9, 2021 20:02 IST2021-03-09T20:02:43+5:302021-03-09T20:02:43+5:30

थाने में महिला से बलात्कार मामले की जांच के लिए महिला आयोग ने टीम भेजा
नयी दिल्ली, नौ मार्च राष्ट्रीय महिला आयोग ने राजस्थान के अलवर के एक थाने में महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार किए जाने के मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय तथ्यान्वेषी टीम भेजा है।
खबरों के मुताबिक, थाने के एक उप निरीक्षक ने अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए पहुंची महिला को कथित तौर अपने जाल में फंसाकर कई बार बलात्कार किया।
आयोग ने एक बयान में कहा कि वह इस घटना को लेकर चिंतित है तथा तीन सदस्यीय तथ्यान्वेषी टीम को वहां भेजा गया है।
महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने राजस्थान के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर कहा है कि यौन उत्पीड़न के मामलों में दो महीने के भीतर जांच पूरी करने से संबंधित दिशानिर्देशों का पालन किया जाए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।