लैंगिक संवेदनशीलता के लिए महिला आयोग ने बीपीआरएंडडी के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए

By भाषा | Updated: July 15, 2021 20:39 IST2021-07-15T20:39:00+5:302021-07-15T20:39:00+5:30

Women's Commission for Gender Sensitivity signs MoU with BPR&D | लैंगिक संवेदनशीलता के लिए महिला आयोग ने बीपीआरएंडडी के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए

लैंगिक संवेदनशीलता के लिए महिला आयोग ने बीपीआरएंडडी के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए

नयी दिल्ली, 15 जुलाई राष्ट्रीय महिला आयोग ने देश भर के पुलिसकर्मियों में लैंगिक संवेदनशीलता को बढ़ाने के लिए ‘पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो’ (बीपीआरएंडडी) के साथ एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।

आयोग की ओर से जारी बयान के मुताबिक, पुलिसकर्मियों को स्त्री-पुरुष के मुद्दे को लेकर संवेदनशील बनाने के मकसद से जो कार्यक्रम चलाया जाएगा, उसे महिला आयोग द्वारा पूरी तरह प्रायोजित किया जाएगा तथा बीपीआरएंडडी अपनी इकाइयों और दूसरे संबंधित पक्षों के साथ मिलकर इसे क्रियान्वित करेगा।

महिला आयोग ने कहा कि इस कार्यक्रम का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि पुलिसकर्मियों में महिलाओं से जुड़े कानूनों और नीतियों को लेकर संवेदनशीलता हो तथा महिला विरोधी अपराधों के संदर्भ में पुलिस अधिकारियों के रवैये एवं व्यवहार में बदलाव आए।

आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि कई सामाजिक-आर्थिक कारणों के चलते महिला पीड़ितों को पुरुष पीड़ितों की तुलना में अलग स्थिति का सामना करना पड़ता है और ऐसे में जरूरत है कि पुलिस महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों के मामलों में संवेदनशीलता के साथ काम करे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Women's Commission for Gender Sensitivity signs MoU with BPR&D

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे