लाइव न्यूज़ :

Women’s Asian Champions Trophy: मलेशिया के बाद दक्षिण कोरिया?, राजगीर में चक दे इंडिया, गुरुवार को थाइलैंड से टक्कर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 12, 2024 19:28 IST

Women’s Asian Champions Trophy: दीपिका ने 57वें मिनट में गोल कर देश की टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत सुनिश्चित की।

Open in App
ठळक मुद्देभारत ने शुरुआती मैच में मलेशिया को 4-0 से मात दी थी।मेजबान टीम अब बृहस्पतिवार को थाईलैंड से भिड़ेगी।पहले मैच में थाईलैंड और जापान ने 1-1 से ड्रॉ खेला।

Women’s Asian Champions Trophy: स्ट्राइकर दीपिका ने हूटर बजने से तीन मिनट पहले पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में बदलकर मंगलवार को यहां दक्षिण कोरिया के खिलाफ महिलाओं की एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी के मुकाबले में भारत को 3-2 से जीत दिलाई। भारतीय महिला टीम ने पहले हाफ में संगीता कुमारी (तीसरे मिनट) और दीपिका (20वें मिनट) के गोल की मदद से 2-0 से बढ़त बनाई हुई थी लेकिन दक्षिण कोरिया ने तीसरे क्वार्टर में शानदार वापसी करते हुए युरी ली (34वें मिनट) और कप्तान युनबी चियोन (38वें मिनट) के गोल से 2-2 से बराबरी हासिल की।

दोनों टीमें 2-2 की बराबरी के बाद विजयी गोल करने के लिए भरसक प्रयत्न कर रही थीं लेकिन दीपिका ने 57वें मिनट में गोल कर देश की टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत सुनिश्चित की। भारत ने सोमवार को टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में मलेशिया को 4-0 से मात दी थी। मेजबान टीम अब बृहस्पतिवार को थाईलैंड से भिड़ेगी।

दिन के पहले मैच में थाईलैंड और जापान ने 1-1 से ड्रॉ खेला जबकि मौजूदा ओलंपिक रजत पदक विजेता चीन ने मलेशिया को 5-0 से शिकस्त देकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। भारतीयों ने शुरू से ही आक्रामक हॉकी खेली और उनके दबदबे का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कोरिया को पहले दो क्वार्टर में एक भी बार भारतीय गोल में शॉट लगाने का मौका नहीं मिला।

भारत ने प्रतिद्वंद्वी टीम के डिफेंस को दबाव में लाकर दो मैदानी गोल दाग दिये। तीसरे ही मिनट में स्ट्राइकर संगीता ने सर्कल के अंदर नवनीत कौर के शाट पर रिवर्स हिट से गोल किया। मेजबान टीम ने दबाव बरकरार रखा और उनके प्रयासों का फल 20वें मिनट में मिला जब दीपिका ने ब्यूटी डुंगडुंग के पास पर करीब से शानदार गोल किया।

एक मिनट बाद प्रीति दूबे का रिवर्स हिट का कोरियाई गोलकीपर सियोयियोन ली ने अच्छा बचाव किया। संगीता 24वें मिनट में अपना दूसरा गोल करने के करीब थीं लेकिन उनका शॉट गोलपोस्ट से बाहर चला गया। पहले हाफ में पूरी तरह भारत का दबदबा रहा। पर इसके बाद कोरिया ने शानदार वापसी करते हुए 34वें मिनट में लगातार पेनल्टी कॉर्नर हासिल किये।

युरी ली ने रिबाउंड पर गोल किया। इस गोल के बाद कोरियाई टीम ने भारत की रक्षात्मक पंक्ति पर दबाव बनाया और चार मिनट बाद कप्तान युनबी चियोन ने गोल कर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया। पेनल्टी कॉर्नर पर गोल नहीं करने का सिलसिला फिर जारी रहा और भारतीय टीम आठ पेनल्टी कॉर्नर का फायदा नहीं उठा सकी जिसमें से लगातार चार 39वें मिनट में मिले थे।

भारत ने पिछले मैच में 11 पेनल्टी कॉर्नर हासिल किये थे जिसमें से तीन पर गोल हुए। अब स्कोर बराबर होने के बाद भारतीयों ने कोरियाई गोलपोस्ट में लगातार हमले किये और इसी दौरान लगातार पेनल्टी कॉर्नर भी हासिल किये, पर इसमें कोई गोल नहीं हो सका। लेकिन 57वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक के रूप में भारत को मौका मिला जिसे दीपिका ने आसानी से गोल में तब्दील कर जीत दिलाई।

टॅग्स :हॉकी इंडियापटनामलेशियाथाईलैंडदक्षिण कोरिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतभारतीय महिला हॉकी टीमः लॉस एंजिलिस ओलंपिक 2028 तक अनुबंध?, आखिर क्यों 1 दिसंबर 2025 को मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने दिया इस्तीफा

भारतकांग्रेस के 6 में से 4 विधायक जदयू के संपर्क में?, चिराग पासवान ने कहा-महागठबंधन के ‘कई विधायक’ संपर्क में, NDA में आने को आतुर?

विश्वमलेशिया में भारतीय शख्स के साथ क्रूरता, बैंक के बाहर सोने पर लात-घूंसों से पीटा; देश वापसी की लगाई गुहार

क्राइम अलर्टड्रग्स की गिरफ्त में 20 से 25 आयु वर्ग के लड़के?, "उड़ता पंजाब" की राह पर बिहार, मोबाइल लूटने व चेन स्नैचिंग की दुनिया में प्रवेश?

भारतआम नागरिकों के साथ शिष्टाचार और शालीनता से पेश आएं पुलिसकर्मी, बिहार पुलिस मुख्यालय ने जारी किया आदेश

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें