व्यावसायिक फिल्मों में भी महिलाओं को बड़ी भूमिका मिलनी चाहिए: यामी गौतम

By भाषा | Published: November 4, 2020 10:02 PM2020-11-04T22:02:38+5:302020-11-04T22:02:38+5:30

Women should get big roles in commercial films too: Yami Gautam | व्यावसायिक फिल्मों में भी महिलाओं को बड़ी भूमिका मिलनी चाहिए: यामी गौतम

व्यावसायिक फिल्मों में भी महिलाओं को बड़ी भूमिका मिलनी चाहिए: यामी गौतम

मुंबई, चार नवंबर अभिनेत्री यामी गौतम का कहना है कि फिल्म उद्योग में महिला किरदारों को सिर्फ ‘ऑफबीट (समानांतर)’ सिनेमा में ही नहीं बल्कि बड़ी व्यावसायिक फिल्मों में भी महत्वपूर्ण जगह देने की जरूरत है।

अभिनेत्री ने अपने करियर की शुरुआत 2012 में रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘विकी डोनर’ से की थी लेकिन उन्हें कॉमेडी से भरपूर बड़ी भूमिका सात साल बाद फिल्म ‘बाला’ में मिली, जिसमें उन्होंने छोटे शहर की टिकटॉक स्टार का किरदार निभाया था।

पिछले महीने उनकी फिल्म ‘गिनी वेड्स सनी’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। अभिनेत्री का कहना है कि ‘बाला’ से महिलाओं को कॉमेडी वाली भूमिका में नहीं रखने की धारणा टूटी और उन्हें उम्मीद है कि उनके जैसी महिला कलाकारों के लिए इस तरह की भूमिकाएं लिखी जाएंगी।

अभिनेत्री ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘ महिलाओं के लिए हास्य भूमिकाएं नहीं लिखी जाती हैं। श्रीदेवी मैम हाल के वर्षों की शायद एक मात्र ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होंने बड़ी व्यावसायिक फिल्मों, गहरी भूमिका वाली फिल्में और हास्य फिल्मों में एक साथ काम किया। मैं उम्मीद करती हूं कि समानांतर सिनेमा से अलग भी महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा इस तरह की भूमिकाें निभाने का मौका मिलेगा।

Web Title: Women should get big roles in commercial films too: Yami Gautam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे