रेव पार्टी में हिस्सा लेने वाली महिला पुलिसकर्मी निलंबित

By भाषा | Updated: April 17, 2021 20:02 IST2021-04-17T20:02:18+5:302021-04-17T20:02:18+5:30

Women policemen taking part in rave party suspended | रेव पार्टी में हिस्सा लेने वाली महिला पुलिसकर्मी निलंबित

रेव पार्टी में हिस्सा लेने वाली महिला पुलिसकर्मी निलंबित

मंगलुरु, 17 अप्रैल प्रदेश के हासन जिले के एक रिसॉर्ट में हाल में हुई एक रेव पार्टी में कथित तौर पर हिस्सा लेने वाली पुलिस की एक महिला हेड कांस्टेबल को निलंबित किया गया है। पुलिसकर्मी यहां के साइबर, आर्थिक और मादक द्रव्य (सीईएन) पुलिस थाने से संबद्ध थी।

शहर के पुलिस आयुक्त एन शशि कुमार ने शनिवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि हेड कांस्टेबल को “शक्तियों के दुरुपयोग” के आरोप में निलंबित किया गया है।

उसने छापा मारने वाले दस्ते के समक्ष कथित तौर पर दावा किया था कि वह मंगलुरु में अपराध शाखा से संबद्ध है।

आयुक्त ने कहा कि महिला पुलिसकर्मी ने कथित तौर पर रिसॉर्ट पर छापा मारने वाले पुलिसकर्मी से बहस की थी।

कुमार ने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मामले की जांच करेंगे।

पुलिस के एक दल ने 12 अप्रैल को तड़के हासन जिले का आलूर तालुक में होंकारावल्ली स्थित एक रिसॉर्ट में चल रही रेव पार्टी पर छापा मारा था।

पुलिस सूत्रों ने कहा कि कोविड-19 दिशानिर्देशों का उल्लंघन कर चल रही इस पार्टी में बेंगलुरु, मंगलुरु और उडुपी के कई युवा शामिल थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Women policemen taking part in rave party suspended

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे