भुवनेश्वर में महिला का सिर कटा शव मिला

By भाषा | Updated: February 4, 2021 21:44 IST2021-02-04T21:44:12+5:302021-02-04T21:44:12+5:30

Woman's beheaded body found in Bhubaneswar | भुवनेश्वर में महिला का सिर कटा शव मिला

भुवनेश्वर में महिला का सिर कटा शव मिला

भुवनेश्वर, चार फरवरी ओडिशा में भुवनेश्वर के बाहरी इलाके में बृहस्पतिवार को एक महिला का सिर कटा शव मिला।

पुलिस ने बताया कि यहां एक विश्वविद्यालय की छात्रा की रहस्यमय मौत के एक हफ्ते बाद यह घटना सामने आई है।

स्थानीय लोगों ने सुबह दासपुर गांव के पास भरतपुर-चंदका रोड के नजदीक शव को देखा।

भुवनेश्वर के पुलिस उपायुक्त यूएस दाश ने बताया, " मृतका की पहचान नहीं हुई है। कटे हुए सिर को तलाशने के लिए खोजी कुत्तों की मदद ली जा रही है। "

उन्होंने बताया कि पहली नजर में यह हत्या का मामला लगता है।

पुलिस उपायुक्त ने बताया, " हमने इलाके की घेराबंदी कर ली है। एक फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है।"

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मौके से एक जोड़ी दस्ताने, एक चाकू और एक बैग बरामद हुआ है।

स्थानीय लोगों को लगता है कि महिला आसपास के किसी गांव की है।

आसपास के सभी थानों से कहा है कि वे देखें कि उनके यहां क्या किसी अधेड़ उम्र की महिला की गुमशुदी की कोई रिपोर्ट दर्ज है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Woman's beheaded body found in Bhubaneswar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे