घर में घुसकर महिला के साथ बलात्कार
By भाषा | Updated: March 25, 2021 11:04 IST2021-03-25T11:04:06+5:302021-03-25T11:04:06+5:30

घर में घुसकर महिला के साथ बलात्कार
शाहजहांपुर (उप्र), 25 मार्च शाहजहांपुर जिले में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर एक महिला के घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजीव बाजपेई ने बताया कि थाना कलान अंतर्गत एक कस्बे में रहने वाली 35 वर्षीय महिला का पति दिल्ली में काम करता है और मंगलवार रात जब महिला घर में अकेली थी तभी कस्बे का ही रहने वाला जय पाल कश्यप (50) उसके घर में घुस आया तथा उसके साथ दुष्कर्म किया ।
उन्होंने बताया कि महिला ने पुलिस को घटना की सूचना दी जिसके बाद आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया ।
पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है वहीं महिला को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।