शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर महिला ने व्यक्ति पर तेजाब डाला

By भाषा | Updated: November 20, 2021 22:44 IST2021-11-20T22:44:19+5:302021-11-20T22:44:19+5:30

Woman pours acid on man after rejecting marriage proposal | शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर महिला ने व्यक्ति पर तेजाब डाला

शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर महिला ने व्यक्ति पर तेजाब डाला

इडुक्की, 20 नवंबर महिला ने कथित तौर पर शादी का प्रस्ताव ठुकराने के लिए शनिवार को एक व्यक्ति पर तेजाब फेंक दिया। महिला (35) दो बच्चों की मां भी है। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस ने बताया कि तिरूवनंतपुरम के रहने वाले अरूण कुमार (28) का राज्य की राजधानी के मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस का कहना है कि 16 नवंबर को शीबा नाम की महिला ने उन पर तेजाब फेंक दिया जिससे उनकी आंखों की रोशनी जाने का खतरा है।

पुलिस ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘चिकित्सकों का कहना है कि उनकी आंख की रोशनी जा सकती है। उनकी मुलाकात फेसबुक के माध्यम से हुई थी लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि महिला शादीशुदा है और दो बच्चों की मां है। वह संबंध समाप्त करना चाहते थे लेकिन उसने उन्हें ब्लैकमेल करना चाहा और पैसे की मांग की।’’

उन्होंने बताया कि कुमार अपने एक रिश्तेदार और दोस्त के साथ अदिमाली में एक गिरजाघर के पास 16 नवंबर को महिला को पैसे देने गए हुए थे।

गिरजाघर परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज से आज पता चला कि शीबा कुमार के पीछे खड़ी थी और उसने आगे आकर उनके चेहरे पर तेजाब डाल दिया। इस दौरान वह भी मामूली रूप से जख्मी हो गई।

पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में कल मामला दर्ज किया गया और शीबा को आज गिरफ्तार कर लिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Woman pours acid on man after rejecting marriage proposal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे