लेन-देन के विवाद में महिला की हत्या

By भाषा | Updated: March 13, 2021 14:24 IST2021-03-13T14:24:00+5:302021-03-13T14:24:00+5:30

Woman murdered in transaction dispute | लेन-देन के विवाद में महिला की हत्या

लेन-देन के विवाद में महिला की हत्या

शाहजहांपुर (उप्र) 13 मार्च उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में रुपयों के लेन-देन के चलते एक महिला की कथित रूप से पीट-पीटकर तथा गला दबाकर हत्या कर दी गई। हत्या के 18 घंटे बीत जाने के बावजूद परिजन ने पुलिस को सूचित नहीं किया । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजीव बाजपेई ने शनिवार को बताया थाना कलान अंतर्गत चरणोक गांव में रहने वाली गीता देवी (30) ने गांव के ही अपने चचिया ससुर नंदराम को 35 सौ रुपये उधार दिए थे और जब उसने नंदराम से रुपये मांगे तो उन्होंने वापस नहीं किए, जिसके बाद महिला ने नंदराम का मोबाइल छीन लिया।

उन्होंने बताया कि इसके बाद गुस्से में आकर गीता के चचिया ससुर ने गांव के ही अपने दोस्त जबर सिंह के साथ मिलकर शुक्रवार शाम उसको उसके घर में घुस कर उसे पीटा तथा कथित रूप से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि इस दौरान दोनों ने महिला को धारदार हथियार से भी गोदा, और घटना के समय महिला का पति राज खिलाड़ी कलान की बाजार में दुकान लगाने गया था।

बाजपेई ने बताया कि मृतका का पति जब घर आया तो उसने देखा कि उसकी पत्नी की हत्या कर दी गई है। इसके बाद वह रोता रहा और शनिवार की सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने गांव पहुंचकर मृतका के शव को कब्जे में ले लिया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर मरने वाली महिला के चचिया ससुर और आरोपी नंदराम को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक अन्य आरोपी जबर सिंह फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Woman murdered in transaction dispute

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे