छत्तीसगढ़ में हाथी के हमले में महिला की मौत

By भाषा | Published: February 26, 2021 08:44 PM2021-02-26T20:44:21+5:302021-02-26T20:44:21+5:30

Woman killed in elephant attack in Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ में हाथी के हमले में महिला की मौत

छत्तीसगढ़ में हाथी के हमले में महिला की मौत

रायगढ़, 26 फरवरी छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हाथी के हमले में एक महिला की मौत हो गई है।

रायगढ़ जिले के वन विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि जिले के सारंगढ़ वन परिक्षेत्र के अंतर्गत मल्दा गांव में शुक्रवार की सुबह हाथी के हमले में तीजमती भारती (70) की मौत हो गई है।

अधिकारियों ने बताया कि सुबह जब तीजमती अपनी बाड़ी में कार्य कर रही थी तब एक मादा हाथी ने अचानक उस पर हमला कर दिया। इस हमले में तीजमती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी घटनास्थल पहुंचे तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

अधिकारियों ने बताया कि वन विभाग ने मृत महिला के परिजनों को तात्कालिक सहायता के रूप में 25 हजार रुपए प्रदान किये है। विभाग ने मामला दर्ज कर लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Woman killed in elephant attack in Chhattisgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे