आरपीएस अधिकारी को ब्लैकमेल कर धन वसूलने वाली महिला हेड कांस्टेबल गिरफ्तार

By भाषा | Published: May 18, 2021 10:58 PM2021-05-18T22:58:09+5:302021-05-18T22:58:09+5:30

Woman head constable arrested for blackmailing RPS officer | आरपीएस अधिकारी को ब्लैकमेल कर धन वसूलने वाली महिला हेड कांस्टेबल गिरफ्तार

आरपीएस अधिकारी को ब्लैकमेल कर धन वसूलने वाली महिला हेड कांस्टेबल गिरफ्तार

जयपुर, 18 मई राजस्थान पुलिस ने मंगलवार को एक महिला हेड कांस्टेबल को राजस्थान पुलिस सेवा (आरपीएस) अधिकारी को कथित रूप से ब्लैकमेल कर धन वसूलने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

आरोपी हेड कांस्टेबल बूदीं में तैनात है जबकि आरपीएस अधिकारी अन्य जिले में उपाधीक्षक पद पर तैनात है।

जयपुर पुलिस उपायुक्त (उत्तर) पारिस देशमुख ने बताया, ‘‘दोनों कुछ समय से एक दूसरे के सम्पर्क में थे और कथित तौर पर उनमें करीबी संबंध थे। बाद में महिला हेड कांस्टेबल ने अधिकारी को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और अब तक अधिकारी से कथित रूप से 5.5 लाख रुपये की उगाही कर चुकी है।’’

उन्होंने बताया कि अधिकारी ने इस संबंध में पिछले सप्ताह जयपुर के शास्त्रीनगर थाने में मामला दर्ज करवाया था। प्राथमिक अनुसंधान के बाद महिला हेड कांस्टेबल को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Woman head constable arrested for blackmailing RPS officer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे