गुजरात में महिला डॉक्टर ने मां और बहन की हत्या की, खुद भी आत्महत्या का प्रयास किया

By भाषा | Updated: August 22, 2021 20:24 IST2021-08-22T20:24:18+5:302021-08-22T20:24:18+5:30

Woman doctor kills mother and sister in Gujarat, herself attempts suicide | गुजरात में महिला डॉक्टर ने मां और बहन की हत्या की, खुद भी आत्महत्या का प्रयास किया

गुजरात में महिला डॉक्टर ने मां और बहन की हत्या की, खुद भी आत्महत्या का प्रयास किया

गुजरात में एक डॉक्टर ने यहां आत्महत्या करने के प्रयास में नींद की गोलियां अधिक खाने से पहले अपनी मां और बहन को नशीली दवाओं के इंजेक्शन लगाकर कथित तौर पर मार डाला। हालांकि आरोपी बच गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि डॉ. दर्शना प्रजापति (30) ने शनिवार की रात कटग्राम इलाके में अपनी मां मंजुलाबेन (59) और बहन फाल्गुनी (28) को नशीली दवाओं का इंजेक्शन लगाया, जिससे रविवार सुबह उनकी मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि उसने बड़ी संख्या में नींद की गोलियां खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का भी प्रयास किया लेकिन वह बच गई। फिलहाल उसका सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है।’’ सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी), डी-प्रभाग, डीजे चावड़ा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मंजुलाबेन और फाल्गुनी दोनों की मौत अधिक मात्रा में ड्रग लेने के कारण हुई, जबकि डॉ. दर्शना का सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां पुलिस ने उसका बयान दर्ज किया।’’ डॉ दर्शना ने पुलिस को बताया कि वह अपनी जिंदगी से तंग आ चुकी है। चावड़ा ने कहा, ‘‘क्योंकि उसकी मां और बहन उस पर निर्भर थीं, इसलिए वह खुद को मारने से पहले उनकी जान लेना चाहती थी। उसने कहा कि उसने उन्हें नींद की दवा का इंजेक्शन लगाया था।’’ डा. दर्शना अपनी मां, बहन, भाई और भाभी के साथ चौकबाजार थाना क्षेत्र के कतरगाम मोहल्ले के सहजानंद सोसाइटी में रह रही थी। घटना के वक्त उसका भाई और भाभी घर से बाहर थे। उन्होंने कहा, ‘‘शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने डॉक्टर का बयान दर्ज कर लिया है। विस्तृत जांच चल रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Woman doctor kills mother and sister in Gujarat, herself attempts suicide

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Darshana Prajapati