आगरा (उप्र), 11 अगस्त उत्तर प्रदेश के आगरा में थाना मलपुरा के नगला गांव में बुधवार को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आरोप है कि महिला की तकिये से गला घोंटकर हत्या कर दी गयी। महिला की मौत के बाद ससुरालीजन फरार हो गये। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
घटना के संबंध में थाना मलपुरा निरीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि नगला गांव में एक महिला की हत्या की सूचना मिली। मौके पर पुलिस पहुंची लेकिन मौके से ससुरालीजन फरार मिले। मृतका की पहचान रेनू पत्नी योगेश के रूप में हुई है। पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।