अमेठी में घर की दीवार गिरने से महिला की मौत, बेटा गंभीर रूप से घायल

By भाषा | Updated: August 1, 2021 13:40 IST2021-08-01T13:40:33+5:302021-08-01T13:40:33+5:30

Woman dies, son seriously injured after wall collapses in Amethi | अमेठी में घर की दीवार गिरने से महिला की मौत, बेटा गंभीर रूप से घायल

अमेठी में घर की दीवार गिरने से महिला की मौत, बेटा गंभीर रूप से घायल

अमेठी (उप्र), एक अगस्त अमेठी जिले के रामगंज थाना क्षेत्र के अग्रेसर गांव में रविवार को घर की कच्ची दीवार गिरने से मलबे में दबकर एक महिला की मौत गयी जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।

रामगंज के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के अग्रेसर गांव में बारिश के चलते रविवार सुबह करीब पांच बजे घर की कच्ची दीवार गिर गयी जिसमें घर में सो रही गीता यादव (35) और उनका बेटा शिवम (10) मलबे में दब गये।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मलबे में दबने से महिला की मौत हो गयी जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। बच्चे का निकट के अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जिले में पिछले 14 घंटे से बारिश हो रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Woman dies, son seriously injured after wall collapses in Amethi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे