गुमला में जंगली भालू के हमले में महिला की मौत
By भाषा | Updated: August 20, 2021 00:57 IST2021-08-20T00:57:48+5:302021-08-20T00:57:48+5:30

गुमला में जंगली भालू के हमले में महिला की मौत
गुमला जिले के विशुनपुर थाना अंतर्गत मंजीरा महुआ डीपा के समीप जंगल में बृहस्पतिवार को एक जंगली भालू ने हमला कर एक महिला को बुरी तरह घायल जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि भालू के हमले में मंजीरा गांव की विमला देवी (50) नामक महिला की मौत हो गयी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार वन विभाग के सहयोग से मामले की जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।