महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत

By भाषा | Updated: April 5, 2021 20:07 IST2021-04-05T20:07:08+5:302021-04-05T20:07:08+5:30

Woman dies in suspicious condition | महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत

महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत

नोएडा, पांच अप्रैल उत्तर प्रदेश के दादरी थाने के मोहल्ला मेवातियान में रहने वाली 30 वर्षीय महिला की आज संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। पुलिस ने महिला के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि मरने वाली महिला की पहचान बृजेश (30) के रूप में हुयी है । उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा। उन्होंने बताया कि महिला के पति प्रमोद को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

अन्य मामलों में पुलिस ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर जिला पुलिस ने विभिन्न जगहों से 10 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि उनके पाससे हरियाणा मार्का शराब, 2 देसी तमंचा तथा 470 ग्राम नशीला पाउडर बरामद किया है।

उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 24 पुलिस ने बीती रात को गश्त के दौरान दो शातिर वाहन चोरों तथा दो कबाड़ियों को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की सात कारें तथा एक इंजन और कारों के पार्टस् आदि बरामद किये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Woman dies in suspicious condition

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे