बांदा में सड़क हादसे में महिला की मौत

By भाषा | Updated: February 26, 2021 16:33 IST2021-02-26T16:33:39+5:302021-02-26T16:33:39+5:30

Woman dies in road accident in Banda | बांदा में सड़क हादसे में महिला की मौत

बांदा में सड़क हादसे में महिला की मौत

बांदा, 26 फरवरी उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के चिल्ला थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी और उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया।

चिल्ला थाने के कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक (एसएसआई) गोपाल दुबे ने बताया कि सुबह अशोक कुमार (43) अपनी बीमार पत्नी रानी देवी (40) का इलाज कराने मोटरसाइकिल से कानपुर जा रहा था कि इसी दौरान अतरहट गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि घायल अशोक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दुबे ने बताया कि इस सिलसिले में ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि फरार चालक की तलाश की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Woman dies in road accident in Banda

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे