गाजीपुर में बिजली गिरने से महिला की मौत

By भाषा | Updated: June 28, 2021 14:48 IST2021-06-28T14:48:49+5:302021-06-28T14:48:49+5:30

Woman dies due to lightning in Ghazipur | गाजीपुर में बिजली गिरने से महिला की मौत

गाजीपुर में बिजली गिरने से महिला की मौत

गाजीपुर(उप्र), 28 जून गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत मसोन गांव में बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गयी।

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार मसोन गांव की रहने वाली मीना देवी व उसकी बहू धनमुनी देवी (25) रविवार को खेत में गयी थीं। उसी समय बारिश होने लगी,जिससे वे घर लौटने लगीं और रास्ते में धनमुनी देवी बिजली की चपेट में आ गयी। उसके तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्‍सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मुहम्मदाबाद के उपजिलाधिकारी राजेश कुमार गुप्त ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और शासनादेश के अनुसार उन्हें राहत राशि देने का आश्वासन दिया। एक अन्‍य घटना में कनुवान गांव का रहने वाला अंकुश राजभर अपनी झोपड़ी में सो रहा था तभी बिजली गिरने से वह झुलस गया, उसका उपचार चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Woman dies due to lightning in Ghazipur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे