गोवा में मामूली विवाद पर पड़ोसी के साथ हाथापाई के बाद महिला की मौत
By भाषा | Updated: December 9, 2020 10:51 IST2020-12-09T10:51:02+5:302020-12-09T10:51:02+5:30

गोवा में मामूली विवाद पर पड़ोसी के साथ हाथापाई के बाद महिला की मौत
पणजी, नौ दिसंबर दक्षिण गोवा जिले में एक मामूली विवाद को लेकर पड़ोसी के साथ लड़ाई के दौरान चोट लगने के कारण 66 वर्षीय महिला की मौत हो गई।
एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि यहां से करीब 25 किलोमीटर दूर पोंडा कस्बे के निकट कुंडैम गांव में रहने वाली महिला ने अपने पड़ोस में रहने वाली महिला के बेटे को अपने परिसर में प्रवेश करने पर डांटा था।
उन्होंने बताया कि इसे लेकर आरोपी महिला ने पीड़िता के साथ मंगलवार को बहस की और उसे कथित रूप से धक्का दिया, जिसके बाद बुजुर्ग महिला जमीन पर गिर गई।
पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग महिला को चोटें लगीं और उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है। अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।