दिल्ली में बस चढ़ने से हुई महिला की मौत

By भाषा | Updated: September 28, 2021 20:34 IST2021-09-28T20:34:56+5:302021-09-28T20:34:56+5:30

Woman dies after boarding bus in Delhi | दिल्ली में बस चढ़ने से हुई महिला की मौत

दिल्ली में बस चढ़ने से हुई महिला की मौत

नयी दिल्ली, 28 सितंबर दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के बाबा हरिदास नगर में 40 वर्षीय एक महिला के ऊपर एक डीटीसी क्लस्टर बस चढ़ गई जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

घटना सोमवार रात नौ बजकर 45 मिनट पर हुई जब नजफगढ़ की निवासी सुंदरी अपने पति और बेटे के साथ घर लौट रही थी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बस ने पीछे से महिला को टक्कर मारी और उस पर चढ़ गई। सुंदरी को राव तुलाराम मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत अवस्था में लाया गया घोषित कर दिया।

अधिकारी ने कहा कि मृतका के बेटे को मामूली चोट आई और उसे प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी गयी। बस चालक संदीप डागर (35) को गिरफ्तार कर लिया गया और बाबा हरिदास नगर पुलिस थाने में उसके विरुद्ध एक मामला दर्ज किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Woman dies after boarding bus in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे