महिला कांस्टेबल ने पेश की इंसानियत की मिसाल, सड़क किनारे पड़ी बेसुध महिला को पिलाया पानी और फिर...

By दीप्ती कुमारी | Updated: May 28, 2021 15:37 IST2021-05-28T15:30:19+5:302021-05-28T15:37:36+5:30

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एक महिला कांस्टेबल गश्त लगा रही थी और सड़क किनारे बेसुध पड़ी महिला का नन्हा मासूम बच्चा रो रहा था फिर कांस्टेबल ने महिला को पानी पिलाया ।

woman constable help woman fell down on the roadside due to heat heart touching photo goes viral | महिला कांस्टेबल ने पेश की इंसानियत की मिसाल, सड़क किनारे पड़ी बेसुध महिला को पिलाया पानी और फिर...

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsमहिला कांस्टेबल ने गर्मी से सड़क किनारे पड़ी बेसुध औरत को पिलाया पानी इस फोटो के सचिन कौशिक ने शेयर किया और बताया- रीना ने महिला को घर छोड़ने का भी प्रबंध किया आईपीएस ने उठाया सवाल , कहा- स्थानीय या आसपास के लोगों ने मदद क्यों नहीं की

लखनऊ :  कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देश में तबाही मचा दी है । हालांकि अब देश में प्रतिदिन आने वाले मामलों की संख्या कम होने लगी है लेकिन खतरा अभी भी बरकरार है । ऐसे में लोग एक-दूसरे की मदद के लिए आगे आ रहे हैं । चाहे सोशल मीडिया हो या सड़क हो क्योंकि इंसानियत से बड़ी कोई चीज नहीं होती है ।

सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही तस्वीर वायरल हो रही है , जिसे देखकर हर कोई भावुक हो जा रहा है ।  वायरल फोटो में महिला कांस्टेबल सड़क के किनारे पड़ी बेसुध औरत को पानी पिलाते हुए नजर आ रही है, सोशल मीडिया पर इस फोटो ने सभी का दिल जीत लिया ।  

इस फोटो में आप देख सकते हैं कि महिला कांस्टेबल सड़क पर बेहोश पड़ी एक महिला को पानी पिला रही है। जो भी यह तस्वीरें देख रहा है वह भावुक हो गया। बताया जा रहा है कि फोटो उत्तर प्रदेश की है । जहां एक कांस्टेबल गश्त पर थी। इसी दौरान उसकी नजर गर्मी से बेसुध होकर सड़क किनारे गिरी एक महिला पर पड़ी । महिला के पास ही उसका मासूम बच्चा बैठ कर रो रहा था।  महिला कांस्टेबल ने तुरंत उसे पानी पिलाया और उसका मुंह धुलाया , तब जाकर महिलाओं को होश आया।

इस तस्वीर को  ट्विटर पर सचिन कौशिक ने शेयर किया । फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'मां गर्मी से बेसुध हुई और सड़क किनारे गिर पड़ी । यह नन्हा मासूम पास बैठा रो रहा था । गश्त कर रही  रीना की नजर पड़ गई । रीना ने पानी लाकर मुंह धुला, पानी पिलाया और फिर होश में आने के बाद महिला को घर भिजवाने का भी प्रबंध किया ।'

इस फोटो पर आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने भी कमेंट किया उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा 'प्रशंसनीय कार्य किया रीना ने । हैरानी और दुख की बात है कि किसी स्थानीय व्यक्ति या आसपास से गुजरने वाले लोगों ने मदद नहीं की । ऐसे ही एक समाज के रूप में विफल हो रहे हैं । ' यह फोटो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है । साथ ही लोग ढेर सारे कमेंट भी कर रहे हैं  और महिला कॉन्स्टेबल की तारीफ कर रहे हैं । 
 

Web Title: woman constable help woman fell down on the roadside due to heat heart touching photo goes viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे