महिला कांस्टेबल ने निलंबित डीएसपी, पूर्व सरपंच पर दुष्कर्म का आरोप लगाया

By भाषा | Updated: December 2, 2021 20:43 IST2021-12-02T20:43:56+5:302021-12-02T20:43:56+5:30

Woman constable accuses suspended DSP, former sarpanch of rape | महिला कांस्टेबल ने निलंबित डीएसपी, पूर्व सरपंच पर दुष्कर्म का आरोप लगाया

महिला कांस्टेबल ने निलंबित डीएसपी, पूर्व सरपंच पर दुष्कर्म का आरोप लगाया

कोटा (राजस्थान), दो दिसंबर राजस्थान पुलिस की एक महिला कांस्टेबल ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के बृंदावन में एक धर्मशाला में पिछले महीने राज्य के एक निलंबित पुलिस उपाधीक्षक और एक पूर्व ग्राम सरपंच ने उससे बलात्कार किया।

थाना प्रभारी महेंद्र मीणा ने बताया कि कांस्टेबल की शिकायत पर राजस्थान पुलिस सेवा (आरपीएस) के निलंबित अधिकारी विजय शंकर शर्मा और बोरेखेड़ा थाना अंतर्गत इटावा पंचायत समिति की लुहवड़ा ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच बद्री आर्य के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। मीणा ने बताया कि मामले की जांच कोटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) भागवत सिंह हिंगड़ को सौंपी गई है।

थाना प्रभारी ने कहा कि महिला कांस्टेबल ने पहले भी शर्मा पर इटावा सर्कल अधिकारी के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उससे छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था। उन्होंने बताया कि कांस्टेबल ने शर्मा के खिलाफ पूर्व में तीन मामले दर्ज कराए थे, जिसमें से एक में पुलिस ने जांच के बाद ‘क्लोजर रिपोर्ट’ दाखिल की थी।

एएसपी हिंगड़ ने बताया कि शर्मा और आर्य के खिलाफ पिछले शुक्रवार को दर्ज सामूहिक दुष्कर्म के मामले की जांच शहर के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की जा रही है। महिला कांस्टेबल का पहले ही चिकित्सकीय परीक्षण किया जा चुका है और दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 164 के तहत उसका बयान बुधवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Woman constable accuses suspended DSP, former sarpanch of rape

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे