पारिवारिक विवाद को लेकर महिला ने की आत्महत्या
By भाषा | Updated: September 14, 2021 13:38 IST2021-09-14T13:38:17+5:302021-09-14T13:38:17+5:30

पारिवारिक विवाद को लेकर महिला ने की आत्महत्या
मुजफ्फरनगर, 14 सितंबर उत्तर प्रदेश के शामली जिले के एक गांव में पारिवारिक विवाद को लेकर 28 वर्षीय एक महिला ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
कैराना थाना क्षेत्र के ममोर गांव में सोमवार को पीड़िता परवीन अपने घर में पंखे से लटकी मिली।
उसके परिवार में उसके पति खुशमुद्दीन और तीन बच्चे हैं।
थाना प्रभारी (एसएचओ) प्रेमवीर राणा ने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।