नोएडा (उप्र),30 दिसंबर नोएडा थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर 51 में रहने वाली एक महिला ने कथित तौर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर 51 में रहने वाली एक महिला ने बीती रात अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
उन्होंने बताया कि महिला का एक वर्ष पूर्व विवाह हुआ था और उसका पति इंजीनियर है। वह बिहार के पटना की रहने वाली थी, जबकि उसका पति झारखंड का रहने वाला है।
उन्होंने बताया कि मृतका के परिजन को घटना की सूचना दे दी गई है और अगर वे किसी के खिलाफ कोई मामला दर्ज कराते हैं, तो पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच करेगी।
उन्होंने बताया कि थाना सूरजपुर क्षेत्र के कस्बा सूरजपुर में रहने वाले मोहित कुमार (23) ने बीती रात अपने घर पर कथित तौर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि वह अलीगढ़ का रहने वाला था और ग्रेटर नोएडा में मोबाइल फोन बनाने वाली एक कंपनी में नौकरी करता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।