सेल्फी वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद महिला ने खुदकुशी की
By भाषा | Updated: December 7, 2020 01:19 IST2020-12-07T01:19:55+5:302020-12-07T01:19:55+5:30

सेल्फी वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद महिला ने खुदकुशी की
हैदराबाद, छह दिसंबर तेलंगाना के हैदराबाद में कर्नाटक की 32 वर्षीय एक महिला ने रविवार को कथित रूप से आत्महत्या कर ली। इससे पहले उसने एक सेल्फी वीडियो रिकॉर्ड की थी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने महिला के भाई की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर बताया कि अपने पति के साथ बेकरी चलाने वाली महिला ने फंदा लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
शिकायत में महिला के भाई ने कहा है कि महिला ने अपने फोन में एक वीडियो रिकॉर्ड की थी जिसमें कहा गया है कि उसकी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।