‘पानी पूरी’ को लेकर झगड़े के बाद महिला ने की आत्महत्या
By भाषा | Updated: September 1, 2021 10:45 IST2021-09-01T10:45:02+5:302021-09-01T10:45:02+5:30

‘पानी पूरी’ को लेकर झगड़े के बाद महिला ने की आत्महत्या
महाराष्ट्र के पुणे जिले में 23 वर्षीय एक महिला ने ‘पानी पूरी्’ को ले कर पति से झगड़े के बाद कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को बताया कि पति बिना बताए ‘पानी पूरी’ घर ले आया था, जबकि महिला ने पहले ही खाना बना लिया था, जिसको लेकर उनके बीच झगड़ा हो गया। पुलिस ने बताया कि महिला प्रतीक्षा सरवडे की 2019 में गहिनीनाथ सरवडे के साथ शादी हुई थी और दोनों के बीच घरेलू मुद्दों को लेकर झगड़ा होता रहता था। भारती विद्यापीठ थाने की एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ गत शुक्रवार को पत्नी को बिना बताए उसका पति घर पर ‘पानी पूरी’ ले आया था। इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया क्योंकि महिला ने पहले ही खाना बना लिया था। अगले दिन महिला ने कथित तौर पर कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां रविवार को उसकी मौत हो गई।’’ पुलिस ने सोमवार को महिला के पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।