महिला ने 2 साल के भतीजे को मौत के घाट उतारा, हत्या के बाद शव को फेंका नाले में, जानें पूरा मामला
By दीप्ती कुमारी | Updated: August 22, 2021 12:45 IST2021-08-22T12:39:18+5:302021-08-22T12:45:13+5:30
दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में एक महिला ने अपने 2 साल के भतीजे को ईष्या के कारण जान से मार डाला । मारने के बाद उसने शव को गंदे नाले में फेंक दिया ।

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया
दिल्ली : दिल्ली के पंजाबी इलाके से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आ रहा है , यहां एक महिला ने अपने 2 साल के मासूम भतीजे का कथित तौर पर अपहरण किया और हत्या करने के बाद उसकी लाश नाले में फेंकने दी । इस मामले में पुलिस ने 24 वर्षीय महिला और उसका साथ देने के लिए उसके पति को भी गिरफ्तार कर लिया है ।
आरोपी की पहचान यमुना और उसके पति राजेश के रूप में हुई है, जो ख्याला के रघुबीर नगर के एक झुग्गी बस्ती के निवासी हैं और सड़कों पर भीख मांगकर अपना जीवन चलाते हैं । शनिवार को दोनों को मासूम की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया । पुलिस के अनुसार, हत्या का मकसद ईर्ष्या था क्योंकि यमुना को लगा कि उसकी मां उससे उतना प्यार नहीं करती, जितना कि उसके भतीजे से करती है ।
पुलिस के अनुसार , इस पूरी घटना में महिला के पति ने उसकी मदद की और दोनों ने उसे मारा डाला । यमुना ने राजेश की मदद से पहले लड़के का कथित तौर पर अपहरण किया और फिर उसका गला घोंट दिया । पुलिस ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि बच्चा मर गया है या नहीं, दंपति ने उसे पंजाबी बाग के गंदे नाले में फेंक दिया ।
पुलिस को बच्चे का शव बाहर निकालने के लिए भी काफी मशक्कत करनी पड़ी । पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से घटना स्थल के पांच किलोमीटर के दायरे में आरोपी का पता लगा लिया । लड़के के शव को निकालने में 89 नागरिकों और बाढ़ विभाग के 32 कार्यकर्ताओं सहित लगभग 150 लोगों की मदद ली गई । आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है ।