दिल्ली में महिला हुई आवारा कुत्तों के हमले का शिकार, टूटी टांग लिये पहुंची एम्स के ट्रॉमा सेंटर, जानिए पूरा मामला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: September 15, 2023 02:59 PM2023-09-15T14:59:00+5:302023-09-15T15:02:54+5:30

देश की राजधानी दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में इन दिनों आवारा कुत्तों का खौफ छाया हुआ है।

Woman becomes victim of stray dog ​​attack in Delhi, reaches AIIMS trauma center with broken leg | दिल्ली में महिला हुई आवारा कुत्तों के हमले का शिकार, टूटी टांग लिये पहुंची एम्स के ट्रॉमा सेंटर, जानिए पूरा मामला

फाइल फोटो

Highlightsदेश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर में छाया हुआ है आवारा कुत्तों का खौफये आवार कुत्ते कभी-कभी आक्रामक हो जाते हैं और राहगीरों पर हमला करके उन्हें घायल कर देते हैंइसी तरह की घटना में आवारा कुत्तों ने एक महिला को किया घायल, इलाज के लिए एम्स में हुई भर्ती

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में इन दिनों आवारा कुत्तों का खौफ छाया हुआ है। सड़क पर खुलेआम घुमने वाले ये आवार कुत्ते कभी-कभी बेहद आक्रामक हो जाते हैं और रास्ते में गुजरने वाले राहगीर पर हमला करते उन्हें घायल कर देते हैं।

कुत्तों द्वारा फैलाये गये आतंक की कड़ी में एक घटना उस समय जुड़ गई जब आवारा कुत्तों ने एक महिला अपने आवासीय परिसर में आवारों कुत्तों के एक झुंड द्वारा किये हमला की शिकार हो गई। समाचार वेबसाइट एनडीटीवी के अनुसार खूंखार कुत्तों के हमले के दौरान महिला के पैर में फ्रैक्चर आ गया। जिस कारण उसे दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती होना पड़ा, जहां डॉक्टरों द्वारा उसकी सर्जरी की गई है।

बताया जा रहा है कि कुत्तों के हमले की घटना के आवासीय परिसर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसमें स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि महिला महिला उस वक्त कुत्तों के हमले की शिकार हो गई, जब वो अपने फ्लैट से सीढ़ियों से नीचे उतर रही थी।

महिला जब सीढ़ियों से उतर रही थी तो ठीक उसी वक्त पांच से छह कुत्ते उसकी ओर दौड़ते हुआ ऐये और उनमें से एक महिला से टकरा गया, जिससे वह लड़खड़ा गई और पैर मुड़कर गिर गई। इस पूरे मामले में राहत देने वाली बात यह रही की महिला के गिरने के बाद कुत्ते उस पर हमला किये बिना वहां से भाग गये।

खबरों के अनुसार इस हादसे में घायल होने वाली महिला का नाम अनु डोगरा बताया जा रहा है, जिन्हें घायल अवस्था में इलाज के लिए नजदीक के एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी की गई।

मालूम हो कि इन दिनों आवारा कुत्तों से जुड़ी ऐसी घटनाएं लगातार देखने को मिल रही हैं। कुछ दिनों पूर्व ही दि्लली से सटे गाजियाबाद में कुत्ते के काटने से एक किशोर की मौत तक हो चुकी है। कुत्तों के हमले के वीडियो लगातार सोशल प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे हैं और इनके कारण समाज में चिंता के साथ भय भी पैदा हो रहा है।

यही कारण है कि दिल्ली-एनसीआर के कई आवास परिसरों में रहने वाले लोगों को आवासीय परिसर के भीतर आवारा कुत्तों को खाना खिलाने से मना किया जा रहा है। लेकिन बावजूद उसके कुत्तों के हमले की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं।

Web Title: Woman becomes victim of stray dog ​​attack in Delhi, reaches AIIMS trauma center with broken leg

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे