दिल्ली में नवजात को बेचने की कोशिश कर रही महिला गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 12, 2021 22:24 IST2021-07-12T22:24:53+5:302021-07-12T22:24:53+5:30

Woman arrested for trying to sell newborn in Delhi | दिल्ली में नवजात को बेचने की कोशिश कर रही महिला गिरफ्तार

दिल्ली में नवजात को बेचने की कोशिश कर रही महिला गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 12 जुलाई दिल्ली में पुलिस और राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) के एक अभियान में प्रियंका नामक महिला को कथित रूप से एक नवजात शिशु को बेचने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया गया है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एनसीपीसीआर को शुक्रवार को सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद निवासी काव्या उर्फ कोमल एक बच्चे को बेचने या उसकी तस्करी करने वाली है।

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद एक छद्म खरीदार ने महिला को फोन किया। महिला ने पश्चिम विहार में एक मंदिर के पास प्रियंका नामक महिला को शिशु को देने के लिए भेज दिया।

अधिकारी के अनुसार आरोपी ने नवजात बच्ची के लिए 3.5 लाख रुपये मांगे जिसमें से 25,000 रुपये का अग्रिम भुगतान यूपीआई के माध्यम से करना था। उसने कहा था कि बाकी पैसा बच्चे को दिये जाते समय देना होगा।

एनसीपीसीआर के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो और पुलिस कर्मियों के एक दल ने इस अभियान में भाग लिया।

पुलिस उपायुक्त (बाहरी) परविंदर सिंह ने कहा, ‘‘जब प्रियंका पश्चिम विहार में साई मंदिर के पास तय स्थान पर नवजात बच्ची के साथ पहुंची तो उसे पकड़ लिया गया। भारतीय दंड संहिता और किशोर न्याय अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत पश्चिम विहार थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।’’

पुलिस ने कहा कि दो दिन के बच्चे की अस्पताल में मेडिकल जांच कराने के बाद उसे मैत्रीछाया नामक बाल आश्रय केंद्र को सौंप दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Woman arrested for trying to sell newborn in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे