मास्क के लिए कहना होम गार्ड को पड़ा महंगा, महिला ने बीच बाजार जवान को जड़ा थप्पड़ 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 27, 2021 22:24 IST2021-05-27T22:17:32+5:302021-05-27T22:24:25+5:30

होम गार्ड के जवान ने महिला को मास्क लगाने के लिए कहा तो गुस्से में आई महिला ने होम गार्ड के जवान को ही थप्पड़ जड़ दिया। 

woman allegedly slapped a home guard during checking for violation of mask | मास्क के लिए कहना होम गार्ड को पड़ा महंगा, महिला ने बीच बाजार जवान को जड़ा थप्पड़ 

फोटोः एएनआइ

Highlightsमास्क के लिए कहा तो महिला ने गुस्से में होम गार्ड के जवान को थप्पड़ मार दियाचप्पल लेकर महिला ने होम गार्ड को धमकाया भी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

कोरोना संक्रमण रोकने के लिए देशभर में पाबंदियां लागू है। साथ ही लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए लगातार प्रेरित किया जा रहा है। हालांकि कई लोग मास्क लगाना जरूरी नहीं समझते हैं और जब कोई उन्हें समझाने की कोशिश करता है तो वे मारपीट तक करने लगते हैं। मध्य प्रदेश में भी ऐसा ही देखने को मिला। होम गार्ड के जवान ने महिला को मास्क लगाने के लिए कहा तो गुस्से में आई महिला नेउसे ही थप्पड़ जड़ दिया। 

इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। मामला मध्य प्रदेश के खंडवा का है। सड़क पर महिला और होम गार्ड के जवान के बीच बहस होती है। कुछ तमाशबीन भी वहां पर खड़े होते हैं। इसी बीच महिला गुस्से में होम गार्ड के जवान के थप्पड़ मार देती है। 

महिला का गुस्सा नहीं हुआ कम

इसके बाद भी महिला का गुस्सा कम नहीं होता। वह हाथ में चप्पल लेकर धमकी देती है। हालांकि वहां पर खड़े लोगों ने बीचबचाव के जरिये मामले को शांत करवाया। 

पुलिस ने दर्ज किया मामला

पुलिस ने मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि बहस और फिर महिला द्वारा होम गार्ड के जवान को थप्पड़ मारने के साक्ष्य मौजूद हैं। 

पहले भी सामने आ चुके मामले

गौरतलब है कि इस तरह का यह पहला मामला नहीं है। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के दौरान कई बार पुलिसकर्मियों को इस तरह की परिस्थितियों से जूझना पड़ता है। 

Web Title: woman allegedly slapped a home guard during checking for violation of mask

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे