मास्क के लिए कहना होम गार्ड को पड़ा महंगा, महिला ने बीच बाजार जवान को जड़ा थप्पड़
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 27, 2021 22:24 IST2021-05-27T22:17:32+5:302021-05-27T22:24:25+5:30
होम गार्ड के जवान ने महिला को मास्क लगाने के लिए कहा तो गुस्से में आई महिला ने होम गार्ड के जवान को ही थप्पड़ जड़ दिया।

फोटोः एएनआइ
कोरोना संक्रमण रोकने के लिए देशभर में पाबंदियां लागू है। साथ ही लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए लगातार प्रेरित किया जा रहा है। हालांकि कई लोग मास्क लगाना जरूरी नहीं समझते हैं और जब कोई उन्हें समझाने की कोशिश करता है तो वे मारपीट तक करने लगते हैं। मध्य प्रदेश में भी ऐसा ही देखने को मिला। होम गार्ड के जवान ने महिला को मास्क लगाने के लिए कहा तो गुस्से में आई महिला नेउसे ही थप्पड़ जड़ दिया।
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। मामला मध्य प्रदेश के खंडवा का है। सड़क पर महिला और होम गार्ड के जवान के बीच बहस होती है। कुछ तमाशबीन भी वहां पर खड़े होते हैं। इसी बीच महिला गुस्से में होम गार्ड के जवान के थप्पड़ मार देती है।
Madhya Pradesh | A woman allegedly slapped a home guard during checking for violation of mask rule in Khandwa
— ANI (@ANI) May 27, 2021
There was an argument between the home guard and the woman during checking. There is video evidence of the woman slapping the cop: Police pic.twitter.com/99Ztcq6vqj
महिला का गुस्सा नहीं हुआ कम
इसके बाद भी महिला का गुस्सा कम नहीं होता। वह हाथ में चप्पल लेकर धमकी देती है। हालांकि वहां पर खड़े लोगों ने बीचबचाव के जरिये मामले को शांत करवाया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस ने मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि बहस और फिर महिला द्वारा होम गार्ड के जवान को थप्पड़ मारने के साक्ष्य मौजूद हैं।
पहले भी सामने आ चुके मामले
गौरतलब है कि इस तरह का यह पहला मामला नहीं है। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के दौरान कई बार पुलिसकर्मियों को इस तरह की परिस्थितियों से जूझना पड़ता है।