द्वारका में महिला ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर बलात्कार करने का आरोप लगाया
By भाषा | Updated: November 9, 2021 01:28 IST2021-11-09T01:28:48+5:302021-11-09T01:28:48+5:30

द्वारका में महिला ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर बलात्कार करने का आरोप लगाया
नयी दिल्ली, आठ नवंबर एक महिला ने आरोप लगाया कि एक व्यक्ति ने उसे नौकरी दिलाने का झांसा देकर द्वारका में जबरन एक होटल के कमरे में ले जाकर उससे बलात्कार किया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि घटना छह नवंबर की है और पीड़िता की शिकायत के मुताबिक अंकित सेहरावर्त नाम का शख्स नौकरी दिलाने के बहाने उससे संपर्क कर रहा था।
पुलिस ने बताया कि घटना वाले दिन वह उसे अपनी बाइक पर लेने आया और कथित तौर पर एक होटल में ले गया। जब उसने होटल में चेक-इन करने से इनकार कर दिया, तो आरोपी ने उसे आश्वासन दिया कि वह सभी को जानता है और दावा किया कि उसकी मां दिल्ली पुलिस में एक अधिकारी है।
महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि शख्स ने उसे जबरन शराब पिलाई और उसका बलात्कार किया। उसने दावा किया कि आरोपी ने उसका गला घोटने की भी कोशिश की और अपने लोहे के कड़े से उसका चेहरे पर मारा।
पुलिस उपायुक्त (द्वारका) शंकर चौधरी ने बताया कि महिला का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।